Trending Now












बीकानेर,मानवाधिकार सुरक्षा संघ के संरक्षक  अभिनेता विवेक ओबरॉय है हाल ही में चेयरमैन हारित हरिश्चंद्र  के निर्देशानुसार  राजस्थान की प्रदेश अध्यक्ष  मंजू जैन, उपाध्यक्ष गणेश सोलंकी एवं महामंत्री महेश सिंह भाटी ने संयुक्त रूप से रविवार को बीकानेर के स्थानीय टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया ।  कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में मानसिक सोच और आपसी प्रेम में बढ़ावा देने हेतु जोर देना है   कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रचलित कर  गणेश वंदना और सरस्वती वंदना से की गई दिनेश दिवाकर,शैलेंद्र चौहान , विमल किराडू, रामकिशोर यादव एवं मेघराज लागल ने धार्मिक एवं देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन विक्की बोस सैनी द्वारा किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हारीत हरिश्चंद्र जी द्वारा   मोटिवेशन स्पीच एवं मानवाधिकार संघ के उद्देश्य एवं कार्य प्रणाली के बारे में सभी को विस्तार से बताया।
इस अवसर पर बीकानेर की विभिन्न सामाजिक संगठनों के सेवाभावी लोगों का सम्मान किया गया।
जिसमें मदन मोदी सुषमा  बिस्सा, रेशमा वर्मा , डॉ  अशोक मीणा, विजय सिंह राजपुरोहित, मंजू सोनी, यामिनी सोनी, बसंती देवी, मधु सोनी,नेहा सक्सेना, आशा आचार्य, डॉ शहनाज़ तेली,चंचल सैन, अमित मितल, माधुरी जैन, मधुबाला नायक,  साक्षी,  शीतल नवरत्न जैन, डॉ हरदेव सिंह, मंगत भा एवं सलीम सहित आदि को संस्था का मोमेंटो एवं मोतियों की माला पहनाकर सम्मान किया गया। गणेश सोलंकी ने बताया कि इस संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज में प्रेम और सद्भावना और संस्कार पर जोर देना है।
कार्यक्रम मे दिव्यांग खिलाड़ी भी मौजूद रहे इनका कार्यक्रम आयोजको के द्वारा सम्मान भी किया गया।

Author