
बीकानेर,युवा साहित्यकार मनीष कुमार जोशी के हिंदी कहानियों के नवीन संग्रह ‘लव डाॅट काॅम‘ का पाठकार्पण आगामी 11 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11ः00 बजे महाराजा नरेन्द्र सिंह आॅडिटोरियम, जुबिली नागरी भण्डार में होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए पश्चिम राजस्थान खेल लेखक संघ के अध्यक्ष मनोज व्यास ने बताया कि मनीष कुमार जोशी की यह पुस्तक राजस्थान हिन्दी अकादमी, उदयपुर के आंशिक आर्थिक सहयोग से प्रकाशित हुई है। उल्लेखनीय है कि यह लेखक की सातवीं पुस्तक है। इससे पूर्व मनीष कुमार जोशी की ‘नन्दिता‘ हिंदी कहानी, ‘केयर टेकर‘ हिंदी उपन्यास, ‘सीख ने बनाया सितारा‘ खेल जगत, व ‘चंदन‘, ‘मोळियौ‘ और खेलरां रा खेल‘ राजस्थानी बाल कथा विधा की 06 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है।
व्यास ने कार्यक्रम की रूपरेखा का उल्लेख करते हुए बताया कि पाठकार्पण समारोह की मुख्य अतिथि जिला कलक्टर, बीकानेर श्रीमती नम्रता वृष्णि होगी, विशिष्ठ अतिथि श्री रमेश देव, अतिरिक्त कलक्टर(नगर), बीकानेर व हिंदी एवं राजस्थानी के कवि और आलोचक डाॅ. ब्रजरतन जोशी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार, रंगकर्मी एवं पत्रकार श्री मधु आचार्य ‘आशावादी‘ करेंगे। पाठाकार्पित पुस्तक पर पत्र वाचन वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. रेणुका व्यास ‘नीलम’ बीकानेर करेगी।