
बीकानेर,जयपुर के सामाजिक कार्यकर्ता एवम अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर धाभाई ने बताया कि विद्याधर नगर सेक्टर 4, गुर्जर की ढाणी स्थित भगवान श्री देवनारायण एवम भेरू बाबा मंदिर में गुर्जर समाज के लोकदेवता का जन्मोत्सव बड़े उल्लास एवम उमंग के साथ मनाया जाएगा । राष्ट्रीय महासचिव योगेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि इस दौरान धार्मिक उत्सव की तैयारियों को लेकर एक विशेष टीम गठित की गई है । शनिवार 28 जनवरी शाम 4 बजे मंदिर भगवान श्री देवनारायण भैरव बाबा समिति के परिसर स्थित श्री देवनारायण चौक, गुर्जर की ढाणी, सेक्टर 4, विद्याधर नगर, जयपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बड़े धूमधाम एवम उल्लास के साथ मनाई जाएगी । इस अवसर पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों एवम सर्व धर्म गुरुओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का भगवान श्री देवनारायण भैरव बाबा मंदिर समिति एवम अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ के तत्वावधान में उनकी सराहनीय एवं प्रशंसनीय सेवाओं के लिए सम्मान किया जाएगा।