
बीकानेर,सावन के अंतिम सोमवार को बुधेश्वर महादेव, बागवानों का मोहल्ला, पुरानी गिनाणी, में बर्फ से शिवलिंग बनाकर भगवान शिव का श्रृंगार किया तथा महाआरती का आयोजन किया गया। पुजारी कुलदीप सोलंकी एवं सेवाराम सोलंकी ने बताया कि सावन के अंतिम सोमवार को बुधेश्वर की महाआरती की गई तथा पंचामृत का प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर सैंकड़ों भक्तों ने बर्फ के शिवलिंग के श्रृंगार के दर्शन किए।