Trending Now


बीकानेर,श्रावण मास की आध्यात्मिक छटा के मध्य नत्थूसर बास स्थित प्राचीन महादेव मंदिर में सोमवार को एक विशेष पूजन अनुष्ठान का आयोजन किया गया, जिसमें भगवान शिव को हिमरूप में अमरनाथ बाबा की भांति स्वरूपित किया गया। बर्फ के शिवलिंग के इस अलौकिक दर्शन से श्रद्धालुओं में उल्लास और भक्ति का अद्भुत संचार देखने को मिला।
शिवलिंग को दुर्लभ पुष्पों – गुलाब, गेंदा और श्वेत मल्लिका – से भव्य रूप से सजाया गया। उसके चारों ओर मनोहारी फूलों की माला और बेलपत्र की आभा ने इस दृश्य को अत्यंत दिव्य बना दिया। शिवलिंग के अमरनाथ रूप के दर्शन करते ही श्रद्धालुओं की आंखें श्रद्धा से छलक उठीं।
पूरे वातावरण में ‘हर हर महादेव’ और ‘ॐ नमः शिवाय’ के उद्घोष गूंज उठे। इसके साथ ही डमरू की गूंज और शंखध्वनि ने वातावरण को एक अलौकिक शक्ति से भर दिया। मंदिर में उपस्थित भक्तों ने दीप, धूप और नैवेद्य से महादेव की आराधना की। पूजा-अर्चना के बाद संपन्न हुई विशेष आरती ने सभी को भक्ति में सराबोर कर दिया।

Author