Trending Now












बीकानेर,भगवान श्री परशुरामजी के जन्मोत्सव समारोह पर बीस दिवसीय आयोजन के अन्तर्गत शहर/ ज़िले के इक्कीस मन्दिरो/स्थानों पर सामूहिक सुंदरकांड हुवे

भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , श्री विप्र महासभा , ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन , श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ की ओर से आहूत बीस दिवसीय भगवान श्री परशुराम जी जन्मोत्सव महोत्सव के अन्तर्गत मुख्य समारोह 10 मई 2024 को नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में मेले के रूप में होगा सुबह नो बजे से अभिषेक भोग के साथ दिन भर सभी सनातन धर्मावलम्बियों को प्रसाद वितरण होगा सांयम सात बजे पूजन महा आरती 1100 दीपो से दीपोत्सव संत व सनातन सम्मेलन होगा जिसमें शिवबाडी महंत स्वामी श्री विमर्शानंद जी महाराज अग्नि अखाड़े के स्वामी श्री वसुन्दरानंद जी महाराज स्वामी श्री ओंकार नाथ जी महाराज पंडित श्री रामेश्वरानन्द जी महाराज पंडित श्री नथमल जी महाराज श्री जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा जी का सानिध्य होगा सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित दिव्य व विशेष तस्वीर से घर घर मंदिर मंदिर सामाजिक समारोह के आयोजनों में पूजन हेतु तस्वीरो की सुव्यस्थित पहुंच हो रही है 1100 मंदिरों में पूजन हेतु तस्वीरे भेंट की गई जहाँ जन्मोत्सव दिवस पर पूजन आरती होगी

नगर सेठ के परिसर में आज हुवा झंडियों का वितरण समारोह

ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री श्री विप्र महासभा के राष्ट्रीय संयोजक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच ने बताया कि बीस दिन से जारी परशुराम जन्मोत्सव महोत्सव से विप्र समाज के साथ सनातन समाज में भारी उत्साह है इसी को बढ़ाते हुबे आज नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दिव्य व विशेष तस्वीर से सुसज्जित झंडियों का वितरण समारोह हुवा जिसमें लक्ष्मीनाथ जी के भक्तों ने अपने हाथो से झंडिया बाँटी इस अवसर पर पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच मुन्ना पुजारी राजेंद्र पुजारी बुलाकी पुजारी श्याम देराश्री पुरुषोत्तम पुजारी राकेश आसोपा शिवकुमार व्यास अशोक सोनी लाल जी व्यास लालू नगाड़ा कलाकार कृष्ण कुमार कल्ला दाऊलाल आचार्य आदि उपस्थित रहे
पाटो पर पूर्व संध्या पर हुवे पूजन आरती के आयोजन

पाटो पर भेंट की गई परशुराम जी की तस्वीरो का विप्र सनातन समाज ने उत्साहजनक रूप से पूजन कर आरती की गई भट्टडो के चौक में नवरतन साँखी सेवग चौक में पुरषोत्तम सेवग गोगागेट में राकेश आसोपा ब्रज रतन स्वामी मोहता चौक में जमना दास व्यास आचार्यों के चौक में मनोज पुरोहित पारीक चौक में नारायण पारीक बारह गवाड़ चौक में गणेश लाल छँगानी रतानी व्यास चौक में नारायण व्यास लक्ष्मण पुरोहित हर्षों के चौक में संपूर्णानंद व्यास तुलसी मंदिर चौक में श्रवण पालीवाल जेलवैल चौक में बाई के शर्मा गंगाशहर में शंकरलाल जोशी उदयरामसर में सरस्वती भार्गव नागणेचीजी मंदिर स्थित पंच मुखा में सनु पुजारी सोनी सिंगी चौक में लीलाधर आसोपा आदि की अगुवाई में पूजन आरती आदि आयोजन हुवे
भगवान विष्णु के अवतार भगवान श्री परशुराम जी की सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित अभिमंत्रित दिव्य व विशेष तस्वीरो का सनातन समाज में भारी उत्साह है

शहर के 108 सर्किल चौराहे पाटो की सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित भगवान परशुराम जी व विष्णु के दशावतार की दिव्य व विशेष तस्वीर लाल रंग सुनहरी कनार से सुसज्जित ध्वजाओं सहित आकर्षक सजावट जारी है मंगलवार को तुलसी सर्किल परशुराम सर्किल सहित आसपास के सर्किलों की सजावट कर पूजन किया गया
पूजन अनुष्ठान के साधक प योगेन्द्र कुमार दाधीच ( राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संघठन राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा) श्रवण पालीवाल बाई के योगी अजय कुमार पुरोहित एडवोकेट ओमप्रकाश श्री माली शंकर लाल जोशी रजत दाधीच अरुण श्री माली गणेश लाल व्यास जुगल किशोर पुरोहित सरस्वती भार्गव मंजु गोस्वामी देवेंद्र भोजक राकेश आसोपा मुरली पुरोहित राज़ेश पुरोहित आदि ने भगवान परशुराम जी दशावतार का पूजन कर सर्किल सजावट होने से शहर भगवान परशुराम जी के जयकारो से गुंजायमान हो गया

जन्मोत्सव पर शुरू अखंड ज्योत गीता मंदिर लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर में जारी है आज गणेश जी विष्णु भगवान भगवान परशुराम जी के चित्र व अभिमंत्रित हुई सवा लाख तस्वीरो के वैदिक मंत्रोचार से पूजन पूजन पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति वसनातन सार्वभोम महासभा राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा अधिष्ठाता श्री दिव्यशिव शक्ति पीठ ) की अगुवाई व मंगल उपस्थिति में हुवा जिसमें लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के मुख्य पुजारी श्री मुन्ना पुजारी गढ़ गणेश मंदिर के पुजारी श्री नवरतन पुजारी पुजारी श्याम देराश्री पुजारी बुलाकी सेवग के साथ उपस्थित समाज जनों प्रबुद्ध जनों ने पूजन किया इस अवसर पर जुगल किशोर पुरोहित ओमप्रकाश तिवाड़ी रामकिशन आसोपा गोविंद ओझा कैलाश ओझा ओमप्रकाश भादानी लीलाधर आसोपा शंकर लाल जोशी रजत दाधीच गिरिराज रतन तिवाड़ी सीताराम ओझा नवल कल्ला मक्खन आचार्य राजेंद्र आचार्य नवरतन साँखी महेश पारीक सरस्वती भार्गव संपत दायमा शकुन्तला सोनी आदि उपस्थिति रहे

सुंदरकांड आयोजन प्रभारी शंकर लाल जोशी ने बताया कि सुख समृद्धि वैभव बुद्धि भक्ति शक्ति न्याय के प्रतीक देवता भगवान श्री परशुराम जी के घर घर मंदिर मंदिर पूजन के पावन उद्देश्य से वर्षों से निरंतर समर्पित पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच द्वारा आहूत हो रहा पूजन अनुष्ठान दिव्य है सवा लाख मन्त्रों से सवा लाख भगवान परशुराम जी की तस्वीरो को अभिमंत्रित करने के शुरू हुवे अनुष्ठान से बीकानेर शहर का यश देश व दुनिया में बढ़ेगा बीस दिवसीय आयोजन के अन्तर्गत विभिन्न आयोजनों के साथ साथ बीकानेर ज़िले/ शहर के विभिन्न इग्यारह से अधिक मंदिरों स्थानों पर मानस मंडलियों द्वारा सामूहिक सुंदरकांड पाठ जारी है रविवार 7!मई 2024 को सुंदरकांड पाठ सोनी सिगी मोहल्ला बड़ा बाज़ार में हुवा जिसमें पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की मंगल उपस्थिति में विप्र शिरोमणि रामदेव आसोपा ने पूजन कर पाठ शुरू कराया लीलाधर आसोपा राकेश आसोपा प्रहलाद आसोपा मंजुलता आसोपा प्रगति आसोपा रजत दाधीच ओमप्रकाश भादानी आदि सहित बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष ने सुंदरकांड पाठ किया

सर्किल चौराहे पाटे सजे गुंजे जय भगवान परशुराम के जयकारे भगवान परशुराम जी की व विष्णु के दशाअवतार की दिव्य व विशेष तस्वीर से सजा करके आरती की गई

Author