
बीकानेर,मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय,उत्तर पश्चिम रेलवे,बीकानेर कार्यालय में दिनांक: 15.11.2023 को अवकाश होने पर गुरुवार दिनांक : 16.11.2023 को भगवान बिरसा मुण्डा जयंती को “जनजातीय गौरव दिवस” के रूप में मनाया गया। समारोह मंडल कार्यालय के “सभा कक्ष” में डा.आशीष कुमार,मंडल रेल प्रबन्धक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया I इस समारोह में मंडल के अघिकारीगण, मान्यता प्राप्त युनियनों/ एसोसिएशन के प्रतिनिधि एवं कर्मचारीगण उपस्थित हुए । समारोह में आरंभ में मंडल रेल प्रबन्धक डा. आशीष कुमार ने दीप प्रजव्लित कर व भगवान बिरसा मुण्डा के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारम्भ किया । उपस्थित अधिकारियों,यूनियन/एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भगवान बिरसा मुण्डा के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की।
समारोह में मंडल रेल प्रबन्धक डॉक्टर आशीष कुमार तथा वरि.मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिह बारहठ ने अपने विचार व्यक्त किए । नोर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प.यूनियन के श्री बृजेश ओझा,उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ और ऑल इडिया एससी.एण्ड एसटी रेल एमपलाईज एसोसियेशन के पदाधिकारी श्री मोहन लाल बुनकर तथा श्री निरजन लाल मीना ने अपने विचार व्यक्त किए। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक महोदय डा. आशीष कुमार ने कहा कि इस देश को सांमतवाद से समाजवाद की ओर लाने में तथा देश के स्वंत्रता में भगवान बिरसा मुण्डा ने अग्रणी भूमिका निभाई है । समारोह का मंच संचालन श्री विमल नांगल हित-निरीक्षक ने किया ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उ.प.रे.,बीकानेर
दिनांक – 16.11.2023