Trending Now




बीकानेर,रविवार को इंदौर की होटल मेरियट में लंदन की वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड ने भारत मे भारत कीर्तिमान सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें देश विदेश के कई रिकॉर्ड धारकों का सम्मान किया गया जिसमें राजस्थान राज्य के जिले बीकानेर के निवासी कलाकार पवन व्यास का सम्मान किया गया । व्यास पगड़ी में तीन विश्व कीर्तिमान स्थापित करने वाले पहले व्यक्ति है जिन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी पगड़ी व दुनिया की सबसे छोटी पगड़ी के साथ एक घण्टा में सबसे अधिक पगड़ियां बांधने का विश्व कीर्तिमान है । इंदौर में व्यास ने सम्मान के तौर पर एक सर्टिफिकेट ,मेडल के अशोक स्तम्ब के चिह्न को सपत्नीक सोनिया के साथ ग्रहण किया , इस सम्मान समारोह में अतिथियों के रूप में विली जेजलर ( हेड यूरोप वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉइंस ) , श्री राकेश के शुक्ला ( राजनैतिक चिंतक , नई दिल्ली ) , श्री श्याम जाजू ( वरिष्ठ भाजपा राजनितिज्ञ ) , जस्टिस रमेश गर्ग ( पूर्व जस्टिस , असम हाईकोर्ट ) , श्रीमती पूनम जेजलर ( प्रेसिडेंट , वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉइंस , स्विट्जरलैंड ) , श्री संजय शुक्ला ( विधायक ) , प्रोफेसर राजीव शर्मा ( वरिष्ठ शिक्षाविद् ) , उस्मान खान ( बालीवुड संगीतकार ) तथा अन्य अतिथिगण शामिल हुए । श्री शुक्ला ने बताया कि इस सम्मान समारोह में देश – विदेश में अलग – अलग विधाओं में विश्व कीर्तिमान बनाने वाली प्रतिभाओं एवं बाल प्रतिभाओं को रिकॉर्ड सर्टिफिकेट अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए । कार्यक्रम का संचालन श्री संतोष शुक्ला ने किया एवं आभार डॉ . सुचिता शुक्ला ने व्यक्ति किया ।

Author