Trending Now












बीकानेर,अब जब राजस्थान विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं और प्रत्येक राजनीतिक दल सक्रिय हो चुका है,कांग्रेस नेता लोकेश शर्मा का युवा संवाद कार्यक्रम और अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है. युवाओं को कांग्रेस की नीतियों से जोड़ने के उद्देश्य से शुरू किया गया यह कार्यक्रम विधानसभा क्षेत्र कवर करने में शतक मार चुका है और राजस्थान की दो सौ में से सौ से अधिक असेम्ब्ली एरियाज को कवर कर चुका है तथा 25 जिले कवर कर चुका है.

कई महीनों से चल रहा यह कार्यक्रम अपने आप में इस मायने में अनूठा है कि किसी भी राजस्थान में किसी भी राजनीतिक दल के किसी भी नेता ने इतने वृहद् स्तर पर युवाओं को जोड़ने वाला ऐसा कार्यक्रम नहीं किया है. अलबत्ता हाल में छत्तीसगढ़ में जरूर संभाग स्तरीय युवा संवाद की राजयपुर संभाग से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुरुआत की है. लोकेश शर्मा राजस्थान में जिला स्तरीय युवा संवाद कर रहे हैं.
इन संवाद कार्यक्रमों में लोकेश शर्मा सोशल मीडिया और धरातल दोनों पर ही कांग्रेस को मजबूती देने की बात कहते हैं और युवाओं का आह्वान करते हैं कि वो अब कमर कस लें और कांग्रेस सरकार की योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाएं. अपनी बेबाकी और स्पष्टवादिता के लिए लोकप्रिय लोकेश शर्मा भाजपा पर जमकर हमले भी करते हैं और प्रधानमंत्री मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर तीखे निशाने साधते हैं.
एक और खासियत इस कार्यक्रम की है कि इनके संचालन और कोआर्डिनेशन की सारी जिम्मेदारी युवाओं के कन्धों पर ही होती है और वो बड़ी ही कुशलता से इसे आयोजित करते हैं. एक संगठित टीम इस कार्यक्रम से जुड़ी हुई है जो समर्पित भाव से सारी जिम्मेदारियों को अंजाम देती है वहीं 25 हजार से अधिक सक्रिय युवाओं का जुड़ाव है.
अब जब चुनाव का समय नज़दीक आ रहा है तो लोकेश शर्मा के इस कार्यक्रम का फायदा कांग्रेस पार्टी को मिलेगा ऐसा कई राजनीतिक पंडितों का मानना है क्योंकि इन संवाद कार्यक्रमों में शहर ही नहीं वरन गाँव और कस्बे के युवा भी शामिल होते हैं और वो कांग्रेस की रीति- नीति के बारे में जागरूक होकर घर लौटते हैं. इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी सफलता यह भी है कि यह उन क्षेत्रों में लोगों से , खासकर युवाओं से डायरेक्ट कनेक्ट स्थापित कर रहा है जहाँ भाजपा मजबूत स्थिति में रही है और इन संवाद कार्यक्रमों से लोगों के बीच गहलोत सरकार की योजनाओं और कांग्रेस की विचारधारा की बात हो रही है.

Author