
बीकानेर,पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी रहे लोकेश शर्मा दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार शाम सर्किट हाउस पहुंचे। यहां पहुंचने पर ऋषि कुमार व्यास की अगुवाई में उनका स्वागत किया गया। शर्मा ने बताया कि वे एक निजी कार्यक्रम के मद्देनजर बीकानेर आए हैं। इस दौरान ऋषि ने उन्हें बीकानेर की होली और यहां की रम्मतों के बारे बताया। लोकेश शर्मा ने बीकानेर की इन परम्पराओं को सराहनीय बताया और कहा यहां की होली देश भर में विशेष पहचान रखती हैं। अपनायत से भरा शहर होली की रम्मतों सहित अन्य कार्यक्रमों के कारण प्रसिद्ध है। इस दौरान अशोक आचार्य, राहुल व्यास, मुकेश रामावत सहित अनेक लोग मौजूद रहे।