श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,कोटा मे सेन समाज की बालिका छात्रावास मे 30 कमरे और एक बड़ा हॉल बनके तैयार हो चुका है। सेन समाज की बच्चियों यहां पर पढ़ाई करने को आ सकती है यह काम पुरुषोत्तम सेन कोटा (समिति सयोंजक) रामचंद्र फौजी(अध्यक्ष) रवि (उपाध्यक्ष) जितेंद्र सेन(महामंत्री) दुर्गेश सेन(कोषाध्यक्ष) और उनकी पूरी कमेटी द्वारा किया सराहनीय कार्य कोटा में हो रहा है। इस बालिका छात्रावास का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला लोकसभा अध्यक्ष भारत सरकार द्वारा कोटा में किया गया।इस विशाल कार्यक्रम के लगभग 2000 स्व जाति बंधु साक्षी हुए और यह एतिहासिक कार्यक्रम बहुत ही सफलतापूर्वक संपन्न हुआ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला लोकसभा अध्यक्ष भारत सरकार ने भी इसमें अपना 20 लाख रुपए का सहयोग देने की घोषणा की गई। लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला का सदेव सेन समाज से विशेष स्नेह रहा है समय-समय पर सहयोग करते रहते हैं। बालिका छात्रावास बनाने पर ओम बिड़ला जी छत्तीसगढ़ विधायक रिकेश सेन बम्बई दिनेश भाटी बजरंग लाल ने कोटा सेन समाज को इस प्रेरणादायक बालिका शिक्षा के क्षेत्र में काम करने पर बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।बालिका छात्रावास के लिए मुंबई से पधारे दिनेश भाटी युवा उद्योगपति द्वारा भी पांच कमरे बनाने की घोषणा की और जितना भी छात्रावास में स्टील के पाइप लगेंगे वह दिनेश भाटी की कंपनी आरण्य स्टील द्वारा निशुल्क दिया जाएगा ऐसी घोषणा दिनेश जी भाटी ने वहां पर किया ।सेन दिनेश भाटी ने उद्योगपति और भामाशाह के रूप में अपने पहचान बनाई है इसके स्वरूप राजस्थान सरकार ने भी दिनेश को शिक्षा भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया । उपस्थित सभी जनो ने सभी का आभार व्यक्त किया।अपने व्यस्त समय में से समय निकालकर इस भवय कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ से पधारे सेन समाज के विधायक रिंकेश सेन द्वारा भी दो कमरे की घोषणा की गई। उपस्थित जनो ने तालियां बजाकर खुशी का इजहार किया। कोटा सेन समाज द्वारा बालिका छात्रावास लोकार्पण के शानदार आयोजन में बम्बई से भामाशाह दिनेश भाटी सामाजिक कार्यकर्ता बजरंग लाल रेणीवाल सी ए प्रकाश टाक पुष्कर से गुरूजी एवं दूर दूर से अनेकों बधु पधारे। सभी आगुनतुओ का छात्रावास अध्यक्ष रामचंद्र सेन मंत्री धर्मेन्द्र पुरूषोत्तम जी व कार्य कारिणी सदस्यों ने आभार व्यक्त किया। राजस्थान मे सेन समाज का यह बहुत ही अच्छा बालिका बालिका छात्रावास बनाने पर राजस्थान प्रान्तीय सेन समाज उत्थान समिति एवं अन्य सेन समाज संस्थाओं ने कोटा बंधुओं को तथा भामाशाहों को बहुत-बहुत बधाई दी है।इस अवसर पर बम्बई के भामाशाह दिनेश भाटी ने लोकसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश बिड़ला को गौ माता के लिए अनुदान बढ़ाने का ज्ञापन भी सौंपा।
Trending Now
- शनिवार को पूरे दिन खुलेंगे बीकेईएसएल के कैश काउंटर
- विद्यालय स्तरीय गणित प्रदर्शनी आयोजित
- जिला निरस्त होने पर जगह जगह विरोध के स्वर,अनूपगढ़ में मुख्यमंत्री का पुतला जलाया,बाजार बंद का किया आह्वान
- गांव चारणवाला में 33/11 KV GSS स्वीकृत होने पर ग्रामीणों ने मनाई खुशियां विधायक भाटी का जताया आभार !
- अमितशाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विरुद्ध टिप्पणी को लेकर पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल के नेतृत्व कलेक्ट्री में धरना दिया
- महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय और बेसिक पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में नवाचार एवं उद्यमिता सामाजिक,आर्थिक एवं तकनीकी परिप्रेक्ष्य विषयक अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस शुरू
- 25 से 31 तक गोपेश्वर महादेव मंदिर में श्री राम कथा की
- बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गये विवेक शर्मा
- बीकानेर के केशव बिस्सा ने गोल्ड मेडल के साथ हासिल किया स्ट्रॉन्ग मेन खिताब
- अंतराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
- केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राजकीय डूंगर कॉलेज में ई-वाचनालय का किया लोकार्पण
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार