बीकानेर,राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिये आपकी सरकार द्वारा जन स्वास्थ्य कल्याण के लिये अनेक योजनाएं चलायी रही है आमजन को इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिये सरकारी होस्पीटलों में सुविधाओं का भी विस्तार किया जा रहा है। वही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय सचिव रमजान मुगल का कहना है की बीकानेर में इसके विपरीत पीबीएम हॉस्पीटल से संबंद्ध हल्दीराम मूलचंद गर्वमेंट कार्डियोवस्कुलर साइस एण्ड रिसर्च सेंटर को प्राइवेट सोसाइटी के हाथों में सौंपने की तैयारी चल रही है. इसका प्रस्ताव भी राज्य सरकार को भिजवा दिया गया है। एक प्रकार से यह सेंटर ऑटोनोमस ( स्वायत्त ) हो जाएगा। आय तथा नियुक्ति संबंधी अधिकार भी सोसाइटी के हाथों में आ जाएगा और इसके संचालन में शासन प्रशासन और पीबीएम होस्पीटल प्रबंधन की कोई भूमिका नहीं रहेगी और सेंटर पर पूरी तरह सोसायटी और उसके प्रतिनिधियों का दबदबा कायम हो जायेगा, जो कि जनहित में नहीं है, बीकानेर के लोगों में इसे लेकर आक्रोश की लहर कायम है। जन विरोध के बावजूद हल्दीराम मूलचंद गर्वमेंट कार्डियोवस्कुलर साइंस एण्ड रिसर्च सेंटर को अगर सोसायटी को सौंपा गया तो लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से इसके विरोध में बीकानेर संभाग भर में धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया जायेगा। इसलिये निवदेन है कि हल्दीराम मूलचंद गर्वमेंट कार्डियोवस्कुलर साइंस एण्ड रिसर्च सेंटर को प्राइवेट सोसाइटी को सौंपे जाने के प्रस्ताव का नामंजूर किया जाये।