Trending Now




बीकानेर,भागीरथ नंदिनी संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया की कल शाम से लेकर के आज दोपहर तक बारिश के कारण आधा सुजानदेसर डूबने के कगार पर पहुंच गया है प्रशासन के आपदा प्रबंधन के संसाधन नहीं के बराबर सोमारनाथ की कुटिया के आसपास के घर पूरी तरह से डूब चुके हैं चार-पांच फीट पानी घरों में सड़कों पर है और यह घटना कई बार हो चुकी है मगर बीकानेर का शासन प्रशासन नहीं के बराबर है दूसरी तरफ ब्राह्मणों का मोहल्ला मोड जी भट्टे के आसपास नंदू जी भट्टे के आसपास कई मकान दरक गए हैं पानी की जो पाल बनाई हुई थी वह भी टूट गई ,रात को सलाम नाथ जी धोरे के आसपास की बाड़ीया चांदमल बाग से लेकर के सालमनाथ जी धोरे तक मोहल्ले में पंपिंग प्लांट से लेकर के आसपास वी पंपिंग प्लांट के पीछे सारे घर डूब गए और लोगों की आजीविका के लिए जो शुद्ध पानी की बाड़ीया बोई हुई थी जिसमें शुद्ध पानी की सब्जियां होती थी वह पूरी तरह से नष्ट हो गई है प्रशासन के पास ना तो पर्याप्त पंप है जो ट्रैक्टर लगा रखे हैं वह भी सही ढंग से पानी नहीं खींच रहे हैं बंद पड़े हैं वह फॉर्मेलिटी के तौर पर लगे हुए लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है लोगों के पास खाने का सामान भी नहीं बचा ,घर डूब गए रहने के साधन भी नहीं है प्रशासन के लोगो ने चक्कर जरूर निकाले मगर मुख्य कमी कहां है इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और यह रोजाना हो रहा है पहली बारीश से यही हाल है प्रशासन ने इस बार अगर पुख्ता इंतजाम नहीं किया तो बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे और अनिश्चितकालीन धरना लगाएंगे,,,

Author