Trending Now




बीकानेर। बीकानेर रानीसर मोहल्ला विकास समिति द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा के शुक्रवार को बीकानेर दौरे के दौरान डीआरएम कार्यालय मे उनको ज्ञापन देकर स्वीकृत निविदा कार्य को पूर्ण करवाने की मांग की।

इससे पहले रानीसर मौहल्ला विकास समिति के अध्यक्ष कालूराम भाटी, संयोजक संघर्ष समिति के एवं स्थानीय पार्षद शम्भूदयाल गहलोत,सयोंजक समिति के योगेंद्र भाटी, स्थानीय व्यापारी मनोज कुमार मोदी एवं दिलीप मोदी ने सयुंक्त हस्ताक्षर सहित ज्ञापन देकर उसमें जीएम को बताया कि आज से कुछ माह पहले बीकानेर बाबु लाल रेलवे फाटक जो कि पहले शव यात्रियों के खुला था, उसे अभी बंद कर दिया गया है। और वहां काम कर रहे रेल कर्मचारियों से पूछने पर बताया गया कि यहां पर अंडर पास बनाया जायेगा। जिसका कार्य अभी तक बाकी हैं। ओर रूका हुआ हैं। जिसकी वजह से यहां का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।उक्त कार्य की निविदा भी स्वीकृत हो चुकी हैं।स्लैब का कार्य भी पूर्ण हो चुका हैं। उसके उपरांत भी कार्य रूका हुआ हैं। जिसकी वजह से यहां पर स्थानीय निवासी ओर व्यवसाय करने वाले व्यापारी, इस रास्ते आने-जाने वाले आम राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड रहा हैं।
अत हमारी आपसे विनती हैं कि अंडर पास का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जावे ताकि आवागमन सुगम सुचारु रूप से चालू हो सके। क्योंकि इससे सबसे बडी हानि यहां के व्यापारियों को हो रही हैं। व आम जन को भी आने-जाने मे दिक्कतों का सामना करना पड रहा है, कुछ व्यापारी इस वजह से यहां से पलायन भी कर चुके है, ओर बाकी व्यापारियों के लिए पलायन की परिस्थितियाँ उत्पन्न हो चुकी हैं। हमे आपसे आशा हैं कि इस ज्वलंत मुद्दे को गंभीरता से लेगें ओर इसका जल्द से जल्द निवारण भी करेंगे।
महाप्रबंधक ने ज्ञापन पर अध्ययन कर इस बाबत मौके पर मौजूद स्थानीय रेलवे अधिकारियों से जानकारी लेकर रानीसर मौहल्ला विकास समिति के पदाधिकारियों को जल्द काम शुरू करवाने का आश्वासन दिया।

Author