Trending Now












बीकानेर जालौर के सुराणा गांव में दलित छात्र इंद्र मेघवाल की हत्या के मामले की निष्पक्ष जांच और परिजनों को पचास लाख रूपये मुआवजे की मांग को लेकर लोजपा ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। लोजपा जिला अध्यक्ष रमजान मुगल और पार्टी के प्रदेश सचिव मंजूर कलाकार की ओर से भेजे गये ज्ञापन में सुराणा गांव के नीजि स्कूल में पढऩे वाले छात्र इंद्र मेघवाल की हत्या को लेकर कड़े शब्दों में निंदा की गई है। ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि इस तरह की घटनाएं लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिये शर्मनाक है। इस तरह की घटनाएं दुबारा ना हो इसके लिये कठोर कानून लाया जाना चाहिए है। ऐसी घटनाओं की रोकथाम का जिम्मा राज्य सरकार है लेकिन राजस्थान सरकार ऐसी घटनाओं की रोकथाम में नाकाम साबित हो रही है । सुराणा में हुई घटना के कारण अनुसूचित जनजाति समाज में आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन में बताया कि निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई कर पीडि़त परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी परिवार को 50 लाख का मुआवजा परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाने तथा घटना की पुनरावृति ना हो तो निश्चित कर न्याय प्रदान करने की मांग की गई है। लोजपा जिला अध्यक्ष ने अपने मीडिया में जारी अपने बयान में कहा सुराणा की इस शर्मनाम घटना से पूरा देश स्तब्ध है। दलितों पर अत्याचार किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसे लेकर लोजपा राज्यव्यापी स्तर पर आंदोलन चलायेगी।

Author