Trending Now

 

 

 

 

महूआ/बीकानेर,बिहार विधानसभा चुनावों में जोर दिखा रही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान शनिवार को महूआ विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी संजय सिंह के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंचे। इस दौरान पार्टी महूआ सीट के प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव रमजान मुगल,बीकानेर जिला अध्यक्ष कैलाश छंगाणी समेत उनकी टीम ने चिराग पासवान के साथ पार्टी प्रत्याशी संजय सिंह के समर्थन में सघन जन संपर्क किया। वहीं जनसभा के बाद रमजान मुगल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को महूआ और सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट में पार्टी प्रत्याशियों की चुनावी स्थिति का ब्यौरा दिया। मुगल ने चिराग पासवान को बताया कि दोनों ही सीटों लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी भारी मतों से जीत दर्ज करायेगें। जानकारी में रहे कि राष्ट्रीय सचिव रमजान मुगल को पार्टी ने महूआ और सिमरी बख्तियारपुर के चुनावी प्रभारी का जिम्मा सौंप रखा है।

*बीकानेर काईट एसोसिएशन ने किया *
*से वरिष्ठ पंतगबाजों का सम्मान*
बीकानेर। काईट एसोसिएशन बीकानेर की ओर से शनिवार को नाथजी धोरा में आयोजित कार्यक्रम में देशभर से आए वरिष्ठ पंतगबाजों का सम्मान किया। एसोसिएशन के असलम खां ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एसोसिएश के संरक्षक ओमसिंह,जगत नारायण कल्ला ‘लालजी’,मधूजी किराडू ,मेहबूब,हाकम भाई के आतिथ्य मेंआयोजित समारोह में जयपुर के वरिष्ठ पतंगबाज हाजी अहसान,कल्लूजी,अजहर हुसैन,सलीम भाई,इस्माईल,हबीब खान,कमल जी ,श्यामलाल,अरूण कुमार,कानपुर से आए हाजी बालम,शेखूदीन,जाफरी भाई फरूखाबाद, सजानपुर के नन्हे भाई बन्ने खां,मेरठ के अलताफ खां,दिल्ली के सलीम भाई और मोबिन खां का एसोसिएशन के अध्यक्ष अयूब खां,उपाध्यक्ष गणेश कुमार,होशियांर सिंह और अरूण कुमार ने पारंंपरिक रूप से सम्मान कर उन्हे स्मृति चिन्ह भी भेंट किये। असलम खां ने बताया कि देश में विलुप्त होती जा रही पंतगबाजी को बढ़ावा देने के लिये आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत वरिष्ठ पंतगबाज तीन दिवसीय दौरे पर बीकानेर आए है। शनिवार को वरिष्ठ पंतगबाजों के साथ बीकानेर काईट एसोसिएशन के वरिष्ठ पंतगबाजों की प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। सम्मान कार्यक्रम में मोनू,रणजीत सिंह,पप्पू,चोरू भाई,कैलाश,असगर,अकबर समेत बड़ी तादाद में पतंगबाजी प्रेमी शामिल थे।

Author