Trending Now




बीकानेर,पतंग बाजो के कारण पक्षियों और पशुओं की जान खतरे में भागीरथ नंदिनी संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया कि सुजानदेसर गोचर भूमि में पिछले काफी समय से बड़ी संख्या में शहर से पतंग बाज पतंग के शौकीन जो शर्त पर भी यहां पतंगे उड़ाई जाती है उन लोगों ने डेरा जमा रखा है हर मौसम के अंदर सुजानदेसर एसटीपी प्लांट के आसपास करीब 1 किलोमीटर में फैला है पानी इसके कारण स्थानीय प्रदेश और देश भर से विदेश से भी यहां पक्षियों ने डेरा डाल रखा है एसटीपी प्लांट और गोचर भूमि के आसपास लाखों पक्षी विचरण करते हैं और गोचर भूमि में हिरण गाय बछड़े नील गाय आदि भी बड़ी संख्या में यहां घूमते रहते हैं कई तरह के मनझे से यहां पतंगे उड़ाई जाती है इसके कारण पक्षियों के पैर कट जाते हैं पंख कट जाते हैं जमीन पर गिरते हैं तो उनको शिकारी कुत्ते खा जाते हैं पशुओं के भी पैरों के अंदर यह मजा आता है तो उनके पैर कट जाते हैं इंसानों की भी जो घूमने जाते हैं गोचर में विचरण करते हैं उनकी भी बड़ी समस्या है कई बार स्थानीय थाना अधिकारी को इसकी सूचना की जा चुकी है गंगा सहर थाना प्रभारी को और थाने के अन्य कर्मचारियों को भी मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है पतंग बझो के कारण आसपास के बच्चे भी किलो 2 किलोमीटर के आसपास से यहां तक आ जाते हैं और वह भी दिन भर पतंग या लूटते हैं घर वाले उनको ढूंढते रहते हैं और इस गर्मियों में उनकी भी जान को खतरा हो सकता है प्याज के कारण मगर प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है और यहां बहुत बड़ा हादसा हो सकता है प्रशासन की लापरवाही के कारण,

Author