बीकानेर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024′ का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय और राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, 5000 से अधिक निवेशक, कारोबार और व्यापार जगत के अधिकारी, डेलीगेट्स और अन्य प्रतिभागी मौजूद रहेंगे।
समिट के उद्घाटन सत्र का सीधा प्रसारण रवींद्र रंगमंच पर किया जाएगा। इसकी सभी तैयारियों को रविवार को अंतिम रूप दिया गया। जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित समिट के दौरान एमओयू करने वाले उद्यमी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, प्रबुद्धजन और कॉलेज विद्यार्थी इस दौरान मौजूद रहेंगे। सभी को प्रातः साढ़े नौ बजे तक कार्यक्रम में पहुंचने के लिए कहा गया है।