Trending Now












बीकानेर, मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान पारीक चोक बीकानेर और चम्पालाल किशोरीलाल गोवर्धनलाल पुरोहित पर्यावरण प्रकल्प एवं “भागवत बासा पुरोहित सत्संग स्वर्गाश्रम खीचिंया”के संयुक्त तत्वावधान मे बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज व संत मनुजी महाराज के सानिध्य में बीकानेर व आसपास के गांवो की स्कूलों व वैवाहिक समारोह स्थलो मे 5 हजार पौध वितरण शहर व गाँव के अनेकों स्कूलों व शादी समारोह स्थल में पंहुचकर को पोध वितरण हो रहा है।इसी श्रंखला में बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा गंगा शहर स्थित जैन पब्लिक स्कूल मैं बालिका अक्षिता सिया पारीक अपने द्वारा माता पिता प्रतीक मोनिका पारीक के साथ अपने घर के गुल्लक मे इकट्ठी हुई ३५०० रुपये की राशि संस्थान को उपरोक्त पर्यावरण संरक्षण में पौध वितरण हेतु समर्पित की गई।।आज गंगाशहर रोड स्थित जैन पब्लिक स्कूल के पोध वितरण आयोजन में स्कूल कै शिक्षाविद् प्रिंसिपल सीमा जैन के साथ हनी माथुर, शोभा मोदी, ऋतु जोशी, ज्योतिआनंद,अनीता तिवारी, नेहा सुखेजा,रितु सोबती,आदि समस्त शिक्षकजनों को बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा 150 पोधों का वितरण किया गया”।बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा प्रयावरण संवर्धन के तहत गंगाशहर रोड स्थित जैन पब्लिक स्कूल को 150 पौध भेंट किये गये”।संस्थान द्वारा नित्य प्रतिदिन पौध वितरण हैतु पौध सहयोगी यजमान बन रहे हैं।जिसके अन्तर्गत दिन मे स्कूलों में मे रात्रि में विवाह मंडप भवनों मे पोध वितरण किया जाता है “आज गैंदा फूल हरसिंगार चांदनी रातरानी कनेर के फुलो के पौधवितरण सहयोगी “नन्ही बालिका सियाअक्षिता पारीक व माता पिता मोनिका प्रतीक पारीक”आज के पौधवितरण सहयोगी बने।प्रकृति पर्यावरण संवर्धन संरक्षण निमित्त पौधवितरण महायात्रा रोजाना एक सरकारी व प्राईवेट स्कूल व एक विवाह समारोह स्थल पर नित्य पोध वितरण किये जा रहे हैं।पौधवितरण सेवाश्रम कार्य में हरिकिशन नागल समाजसेवी नवरत्नधामू,ओमकुलरिया, देवकिशन गेपाल, गोविन्द गोपाल पारीक खीचिंया,कुनाल उदीत शीलु पुरोहित,सीमा पुरोहित नितेश आसदेव,आदि अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Author