Trending Now












बीकानेर,जोधपुर की कथा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान ने अपने वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। इस बार साहित्यिक पत्रकारिता का  सम्मान बीकानेर के हरीश बी.शर्मा को दिया जाएगा।

कथा संस्थान के सचिव-साहित्यकार मीठेश निर्माेही ने बताया कि साहित्यिक पत्रकारिता में विशिष्ट अवदान के लिए हिन्दी की साहित्यिक वार्षिकी ‘कथारंग’ के यशस्वी संपादक एवं साहित्यकार हरीश बी.शर्मा (बीकानेर) को  ‘‘प्रकाश जैन ‘लहर’ साहित्यिक पत्रकारिता  सम्मान’’ अर्पित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कथा अलंकरण श्रृंखला के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 में हिन्दी,राजस्थानी,उर्दू एवं असमिया भाषाओं के दस साहित्यकारों, एक सामाजिक कार्यकर्ता, तीन साहित्यिक पत्रिकाओं के संपादकों एवं दो पत्रकारों को अलंकृत किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि बीकानेर से प्रकाशित होने वाली साहित्य वार्षिकी ‘कथारंग’ के छठे अंक ने सारे देश के साहित्य जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इसे अब तक कि सबसे बड़ी साहित्य वार्षिकी (496 पेज) माना गया है। इस साहित्य वार्षिकी के बतौर संपादक हरीश बी.शर्मा को कथा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान का ‘‘प्रकाश जैन ‘लहर’ साहित्यिक पत्रकारिता  सम्मान’’ अर्पित किया जाएगा।

Author