Trending Now







बीकानेर,बीकानेर बॉयज़ स्कूल के हिंदी विभाग द्वारा 10 जनवरी 2025 को आयोजित साहित्य सृजन कार्यक्रम ने हिंदी साहित्य के प्रति समर्पण और इसके वैश्विक महत्व को उजागर किया।
इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ. उमाकांत गुप्त ने हिंदी साहित्य की वैश्विक भूमिका पर अपने प्रेरक विचार साझा किए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में  मधु आचार्य ‘आशावादी,’ डॉ. अखिलानंद पाठक, राजाराम स्वर्णकार, के.के. शर्मा जैसे प्रख्यात साहित्यकार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की गरिमा को सी.एस. श्रीमाली, विट्ठल बिस्सा, और ज्योति प्रकाश रंगा सहित कई वरिष्ठ साहित्यकार, , और गणमान्य हस्तियों ने और अधिक बढ़ाया।

बीबीएस प्रांगण में आयोजित यह कार्यक्रम हिंदी विभाग की उत्कृष्टता और समर्पण का प्रमाण है। साहित्य प्रेमियों और विद्वानों की उपस्थिति ने इसे एक यादगार आयोजन बना दिया। बीकानेर बॉयज़ स्कूल ने इस कार्यक्रम के माध्यम से हिंदी साहित्य को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया।

Author