बीकानेर,अप्रतिम इवेंट्स द्वारा आयोजित” तलत महमूद शो पुणे से आए तलत वॉइस सिंगर सचिन सुर्वे ने श्रोताओं का दिल जीत लिया! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा व्यवसायी अरुण अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया! अप्रतिम इवेंट्स के मुनीन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि तलत की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में यह आयोजन रखा गया है! लाइव आर्केस्ट्रा पर हुए इस कार्यक्रम में सचिन सुर्वे ने तलत के गाए गीतों से समां बांध दिया! सचिन सुर्वे के साथ युगल गीतों में गोपिका सोनी और सीमा सिंह ने भी श्रोताओं की भरपूर तालियां बटोरी!
मुख्य अतिथि अरुण अग्रवाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि स्वस्थ मस्तिष्क के लिए ऐसे आयोजन निरंतर होने चाहिए! कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीन स्टूडेंट वेलफेयर, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर की डॉ मेघना शर्मा ने कार्यक्रम की महत्ता व उपादेता पर प्रकाश डाला! कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति के रूप में मौजूद थे अतिरिक्त मुख्य अभियंता( से नि ) पीएचईडी, इं. अजय शर्मा इं. अजय ऐरन, इं ऋषि कुमार तंवर तथा पर्वतारोही सुषमा बिस्सा!
देवेंद्र सिंह,संजय मिश्र, हेमंत डागा व अशोक श्रीमाली आदि ने भी तलत महमूद के गाए,गाने गाए! मंच संचालन देवेंद्र सिंह ने किया! आभार अंत में के के सोनी ने प्रकट किया!