Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यकम के 126 के एपिसोड को सुना इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने वोकल फॉर लोकल,स्वच्छता,खादी से लेकर नवरात्रि, दशहरा और संघ के 100 साल तक कई विषयों पर अपनी बात रखी।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम संयोजक दीपक पारीक ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ से प्रेरणा लेते हुए वोकल फॉर लोकल हमारी खरीदारी का मंत्र हो हम ठान लें कि इस बार त्योहार सिर्फ स्वदेशी चीजों से ही मनाएंगे इससे हमारे उत्सव की रौनक कई गुना बढ़ जाएगी हम आज की बात में गली, मोहल्ला, बाजार, गांव हर जगह पर सफाई हमारी जिम्मेदारी बने इसको भी ध्यान रखेंगे। इस मौके पर बीजेपी के कई पदाधिकारी रहे मौजूद पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा जिला कार्यक्रम संयोजक दीपक पारीक, जिला कार्यक्रम सह संयोजक चोरूलाल सुथार तथा भा.ज.पा. बीकानेर जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में भाजपा परिवार के कई सदस्यगण उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से –
👉  देवकिशन मारू
👉  सरिता नाहटा
👉  राजश्री कच्छावा
👉  पुखराज सामसुखा
👉  हनुमान बोथरा
👉  परसमल सामसुखा
👉 सीए अंकुश चोपड़ा (मंडल कार्यक्रम संयोजक)
तथा अन्य भाजपा परिवारजन शामिल हुए।

कार्यक्रम के माध्यम से सभी ने मोदी  के विचारों को सुना और संकल्प लिया कि जन-जन तक मोदी का संदेश पहुँचाएँगे और राष्ट्रहित के कार्यों में सक्रिय योगदान देंगे।

 

Author