Trending Now




बीकानेर,चूरू,चंद्र फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी राजस्थानी भाषा की दूसरी फिल्म बावळती को अनुदान राशि जारी करने की मांग की गई है। फिल्म के निर्माता निर्देशक राजेंद्र सिंह शेखावत ने सरकार द्वारा अनुदान नहीं दिए जाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि सुनो गहलोतजी फिल्म बावळती को अनुदान नहीं मिला तो कांग्रेस को वोट भी नहीं मिलेंगे। शेखावत ने कहा कि वर्ष 2022 में फिल्म बावळती सहित 11 फिल्मों को अनुदान से वंचित क्यों किया। अनुदान देना ही नहीं था तो फिर घोषणा क्यों की। अनुदान नहीं मिलने से यह बात साबित हो गई है कि मुख्यमंत्री की थोथी घोषणा हीं और कीं आथ न साथ। अनुदान कहां गया, वर्ष 2022 में वंचित फिल्मों का। दर्जनों मंत्रियों को अवगत करवाया, अभाव अभियोग निराकरण के अध्यक्ष को भी पत्र लिखा और अनुदान दिलाने की मांग की। खुद मुख्यमंत्री को जन सुनवाई के दौरान दरबार में भी ज्ञापन दिया था। कोई सुनवाई नहीं हुई, आखिर क्यों आंखें नहीं खुल रही है। शेखावत ने बताया कि बावळती फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने यू प्रमाण पत्र जारी किया है। इस फिल्म में बेटी बचाने, उन्हें पढ़ाने और खेलकूद में आगे बढ़ाने का संदेश दिया गया है। इस फिल्म में महात्मा गांधी जी का भी पाठ पढ़ाया गया है। लगता है सरकार गांधी जी के नाम पर सिर्फ भाषण ही देती है, या बजट राशि को खुर्द बुर्द करके अपनी रोटियां सेक रहे हैं। शेखावत ने कहा कि या तो अनुदान राशि जारी करो या फिर अपनी घोषणा को वापस ले लीजिए, कोई नहीं आएगा अनुदान मांगने। शेखावत ने कहा कि सरकार राजस्थानी सिनेमा को खत्म करने पर उतारू है। न ही राजस्थानी फिल्मों को प्रदर्शित करने के लिए सिनेमाघरों को पाबंद किया जा रहा है। शेखावत ने कहा कि राजस्थान सरकार को चाहिए कि वो अन्य राज्यों से सीखें और सिनेमा का विकास करें। कोरी घोषणा करके वाहवाही लूटने से राजस्थानी सिनेमा का भला नहीं होगा।

Author