
बीकानेर,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रदेश प्रभारी सुखजिंदरसिंह रन्धावा व राष्ट्रीय सचिव व सहप्रभारी चिरंजीव राव के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा क्षेत्र लूनकरनसर के नापासर ब्लॉक के शेरेरा मण्डल कार्यकारिणी की नियुक्ति सूची जारी की गई है। कांग्रेस पार्टी संगठन को और अधिक गतिशील व मजबूत बनाने की प्रक्रिया के अन्तर्गत शेरेरा मण्डल में अध्यक्ष के अलावा एक संगठन महामंत्री, दस उपाध्यक्ष,दस महासचिव,एक कोषाध्यक्ष, दस सचिव, ग्यारह कार्यकारिणी सदस्य, एक प्रवक्ता और तीन सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
जिला संगठन महामन्त्री मार्शल प्रहलादसिंह ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग व विधानसभा प्रत्याशी डॉ राजेन्द्र मूण्ड की सहमति तथा विधानसभा प्रभारी मनीष मक्कासर व जिला प्रभारी व अनूपगढ़ विधायक श्रीमती शिमला नायक की अनुशंसा पर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा की स्वीकृति से जारी की गई सूची में शेरेरा मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण ज्याणी संगठन महामंत्री: श्रीचन्द शर्मा उपाध्यक्ष क्रमशः रामनारायण सिद्ध, देदाराम मेघवाल, गोपीराम जाट, किसनाराम सारस्वत, भागीरथ जाट, मांगीलाल मेघवाल, लक्ष्मण सारस्वत, शंकरलाल कुकणा , ओमप्रकाश मेघवाल, चैनाराम मुंड
महासचिव क्रमश: जयनारायण जाट, कानाराम जाट, द्वारकाप्रसाद मेघवाल, मुखराम गोदारा, अमराराम मेघवाल, बृजमोहन सारस्वत, भीखाराम मेघवाल, शंकरलाल नाई, सोहन लााल सुथार, नानूराम मेघवाल कोषाध्यक्ष : केदार शर्मा सचिव क्रमश: रामदेव कुकणा, दौलत राम जाट, ओमप्रकाश जाट, मांगी खां, भंवरलाल सुथार, मोडाराम मेघवाल, अशोक नायक, गोपीराम मेघवाल, गणेशाराम मेघवाल, रेवन्तराम जाट
सदस्य क्रमश : अशोक नायक, जगदीश जाट, मघाराम जाट, बालूराम मेघवाल, लेखराम जाट, राकेश जाट, बीरबल जाट, रामकिशन जाट, भैराराम मेघवाल, मोडाराम मेघवाल, गोपालराम जाट प्रवक्ता: सांवरलाल जाट सोशल मीडिया प्रभारी क्रमशः शिवलाल जाट, शिवरतन शर्मा, पवन सारस्वत नियुक्त किये गए है |