Trending Now












बीकानेर,कांग्रेस में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर सरगर्मी फिर तेज हो गई है।

अधिकांश प्रखंड अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद जिलाध्यक्षों पर नजर रखी जा रही है. बताया जा रहा है कि जिलाध्यक्षों की सूची तैयार कर ली गई है और यह कभी भी जारी हो जाएगी, लेकिन बीकानेर को इसमें शामिल नहीं किया गया है.

सूत्र बताते हैं कि फिलहाल ऐसे जिलाध्यक्षों के नाम तय किए गए हैं, जहां ज्यादा विवाद नहीं है. जिनमें नागौर, चूरू, हनुमानगढ़ जैसे जिले शामिल हैं। बीकानेर शहर व देहात में जिलाध्यक्ष को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. सबसे ज्यादा विवाद बीकानेर देहात में है। इधर रामेश्वर डूडी को अपने खेमे का अध्यक्ष चाहिए।

वहीं पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, कैबिनेट मंत्री गाविंद मेघवाल और पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा एक नाम पर सहमत हैं, लेकिन कोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी दोनों पर भरोसा जता रहे हैं. हालांकि भाटी ने सही जगह पर अपनी राय रखी है, लेकिन वह राय सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आई. देहात में लड़ाई अब सिर्फ दो युवकों के बीच रह गई है। जिसमें एक देहात के पूर्व महासचिव और एक युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष थे।

शहर में भी अध्यक्ष की नियुक्ति की चर्चा है, लेकिन अभी तक शहर के मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है. अगर गहलोत का इस्तीफा मंजूर हो जाता है तो यहां नए अध्यक्ष को भी मंजूरी मिल सकती है.

Author