Trending Now












बीकानेर.राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने रविवार रात 8 बजे बाद शराब दुकानें खुलने को लेकर डिकॉय ऑपरेशन किया। डिकॉय में बीकानेर के कोटगेट, जेएनवीसी एवं नोखा क्षेत्र में देर रात तक शराब की दुकानें खुली मिलीं।

दुकानों पर तय कीमत से अधिक रुपए में शराब बेची जा रही थी। ऐसा ही हाल प्रदेश के 14 अन्य थाना क्षेत्रों में देखने को मिला। डीजीपी उमेश मिश्रा ने इन सभी थानाधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच करने के आदेश दिए हैं। डिकॉय टीम को चित्तौडग़ढ़ में कहीं पर भी रात 8 बजे बाद शराब दुकानें खुली नहीं मिलीं। गौरतलब है मुख्यमंत्री ने रात 8 बजे बाद शराब की दुकान खुली मिलने पर संबंधित थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में मुख्यालय ने यह डिकॉय ऑपरेशन किया।

यहां किया डिकॉय

बीकानेर के जय नारायण व्यास कॉलोनी, कोलगेट व नोखा,जयपुर के मानसरोवर, डूंगरपुर के बिछीवाड़ा व सागवाड़ा, उदयपुर के हिरण मगरी, हनुमानगढ़ के टाउन, सिरोही के शिवगंज व पाली के बैर व जैतारण, जोधपुर पूर्व के रातानाड़ा, जोधपुर पश्चिम के प्रताप नगर, प्रताप नगर सदर एवं चूरू के कोतवाली व सुजानगढ़।

Author