Trending Now












बीकानेर, लॉयन्‍स क्‍लब द्वारा चलाये जा रहे  सुरक्षा सप्‍ताह के तहत आज गुरूवार को लॉयन्स क्लब मल्टीविजन बीकानेर द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें संस्था से जुड़े सदस्यों ने शहरवासियों को सड़क सुरक्षा के नियमों के तहत वाहन चलाने, हेलमेट पहनने, निर्धारित गति का पालन करने, वाहनों के दस्तावेज साथ रखने समेत अन्य लोगों को भी सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक करने की अपील की। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने यातायात नियम का पालन करते हुए ऑटो रिक्शा वाहन चलाने वाले लोगों को पानी की बोतल और पेन देकर उन्हें प्रोत्साहित भी किया। इस मौके पर क्लब के वरिष्ठ साथी लॉयन शशांक सक्सेना , डॉ. नरेंद्र स्वामी, विजय शर्मा, अनिल शर्मा, रचना सोनी, प्रमोद सक्सेना आदि प्रमुख इस अभियान में शामिल रहे। क्लब के अध्यक्ष लॉयन डॉ. राजेन्द्र राजपुरोहित ने कहा कि युवा ओवर स्पीड में वाहन न चलाए। दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठे। यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करें। लॉयन अविनाश भार्गव ने कहा कि दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट लगाए वाहन न चलाए। जबकि चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें। नशे की हालत में वाहन न चलाए, वाहन चलाते समय मोबाइल का भी प्रयोग न करें।

Author