
बीकानेर,लॉयंस क्लब श्रीडूंगरगढ़ ग्रेटर की आम सभा लॉयन मनोज गुसाईं की अध्यक्षता में संस्कार इनोटिव स्कूल में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें आगामी सत्र 2025 – 26 के लिए संस्था के चुनाव सर्व समिति से किया गया जिसमें सदा सेवा भाव रखने वाले लॉयन महावीर प्रसाद माली को (अध्यक्ष) लॉयन रमेश सोनी (सचिन) एवं लॉयन हंसराज माली को (कोषाध्यक्ष) नियुक्त किया गया ।
सभी नवनियुक्त पदाधिकारी के निर्देशानुसार लॉयन सत्यनारायण स्वामी को क्लब मेंबरशिप कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया।
इस आम सभा में सभी क्लब साथियों ने नवनियुक्त पदाधिकारी को हार्दिक बधाई hi और शुभकामनाएं देकर प्रोत्साहित किया जिसमें लॉ. महेश राजोतिया, लॉ. पूनम सुथार, लॉ. विमल भाटी, लॉ. हंसराज माली, लॉ. रमेश सोनी, लॉ. महावीर माली लो. सत्यनारायण स्वामी मौजूद रहे।