
बीकानेर– चैत्र नवरात्रा की नवमी को हर साल की भांति इस साल भी रत्तानि व्यास परिवार की बस महात्मा लाली बाई पार्क,नत्थूसर गेट के बाहर से व्यास कुलदेवी माँ जाज्वला,पोकरण के दरबार मे रवाना हुई,बस को बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के पूर्व चेयरमैन श्री सुरेंद्र जी व्यास ने माता जाज्वला के जय जयकारों के साथ रवाना किया । रत्तानि व्यास पँचायत समिति के महामंत्री राजकुमार व्यास ने बताया कि शाम को पोकरण पहुचने के बाद समिति द्वारा माँ जाज्वला का पूजन किया जाएगा ततपश्चात परसादी वितरण कार्यक्रम फिर रात्रि माँ के मंदिर मै जागरण होगा । जिसमें प्रमुख गायक भागवताचार्य पंडित भगवान दास जी व्यास,पंडित आशाराम जी व्यास,झवरलाल व्यास भजन प्रस्तुत करेंगे । व्यास पँचायत समिति के उपाध्यक्ष शिवकांत व्यास,मीडिया प्रभारी उदय व्यास,व्यवस्थापक शिवशंकर व्यास,अभय व्यास की अगुवाई में माँ जाज्वला की 11 अप्रैल को सुबह कड़ाई (महाप्रसादी) का आयोजन किया जायेगा । सह सचिव अशोक व्यास,रामचन्द्र जी व्यास ने बताया कि माँ जाज्वला की महाप्रसादी पश्चात पोकरण स्थित माँ आशापुरा ,रामदेवरा,कोलायत,कोडमदेसर के दर्शन लाभ लिया जाएगा ।