
बीकानेर,बन्द मुट्ठी सेवा रानी बाजार बीकानेर की और से हर वर्ष की भांति इस बार भी 21 अगस्त 2025 से रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए निःशुल्क सेवा प्रदान करने हेतु प्रस्थान करेगे 21 अगस्त सुबह 8 बजे सेवा समिति रानी बाजार स्थित कार्यालय से सेवादारो एवं सेवा सामग्री लेकर ट्रको एवं पानी के टेकरों सहित जत्था रवाना होगा सेवा समिति अपने सेवा कार्य में 25वें वर्ष में प्रवेश करते हुए अबकी बार भी 103 कि.मी. बीकानेर से खीदरत से आगे अपना पड़ाव लगाएगा वहाँ रामदेवरा जाने वाले यात्रियों के लिए शुद्ध देशी घी का भोजन, चाय, नास्ता, छाछ, आईसक्रिम एवं अन्य प्रसाद वितरीत किया जाएगा
संघ द्वारा खाने एवं नास्ते के अलावा मेडिकल की भी व्यवस्था की जाएगी संघ द्वारा फास्टेड एकयूप्रेशर एलोपेथिक अन्य दवाइयां एवं मल्हम पटट्टी की व्यवस्था प्रदान की जाएगी संघ द्वारा पैदल यात्रियों के लिए इस सुविधा के अलावा अपने घर से सम्पर्क बनाए रखने के लिए मोबाइल चार्ज की सुविधा प्रदान की जाएगी संघ की यह सेवा बीकानेर से 103 किमी पर 21 अगस्त से 27 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी