Trending Now












बीकानेर,शहर क़े भीतरी परकोटे क़े अनेक मोहल्लो में कार्तिक पूर्णिमा की रात से धूणो की पूजन क़े साथ शुरुआत होती हैँ जो होलिका दहन तक अनवरत जारी रहेगी l बीकानेर सेवा योजना द्वारा पिछले दस सालो से कार्तिक पूर्णिमा से गोबरयुक्त थेपडी (उपले ) बनाकर शहर क़े इन धूणो पर निशुल्क वितरित करती हैँ l आज बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने व्यास डेयरी फार्म, एम एम स्कुल क़े पास, नत्थूसर गेट क़े अंदर इस पुनीत कार्य की शुरुआत की । व्यास ने बताया यह थेपड़ी बनाने का कार्य होली तक अनवरत जारी रहेगा l पिछले दस साल से बीकानेर सेवा योजना क़े कार्यकर्ता इन धूणो क़े अलावा आस पास की श्मशान भूमि में दाह संस्कार में भी निशुल्क गोबरयुक्त थेपड़ी वितरित करती आई हैँ l

Author