बीकानेर, औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक द्वारा जांच के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर विभिन्न मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए गए हैं।
औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि के के कॉलोनी स्थित श्री बालाजी ड्रग हाउस व आदर्श कॉलोनी स्थित नारायण मेडिकल स्टोर का अनुज्ञा पत्र 29 नवंबर को 1 दिवस के लिए निलंबित किया गया हैं। इसी प्रकार बंगला नगर स्थित लक्ष्मी मेडिकल एंड जनरल स्टोर, पांचू स्थित मांडण मेडिकल, मॉडर्न मार्केट स्थित शक्ति डिस्ट्रीब्यूटर्स, तिलक नगर स्थित निक्षय एंटरप्राइजेज, मुक्ता प्रसाद नगर स्थित यश मेडिकल एंड जनरल स्टोर तथा तेलीवाड़ा स्थित माहेश्वरी मेडिकोज का अनुज्ञा पत्र 29 व 30 नवंबर को दो दिवस के लिए निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि जयमलसर स्थित करणी मेडिकल एंड जनरल स्टोर, मॉडर्न मार्केट स्थित प्रीति फार्मा, गुर्जरों का मोहल्ला स्थित जयशंकर मेडिकल एंड जनरल स्टोर तथा लूणकरणसर स्थित मुरली ड्रग एजेंसी का अनुज्ञा पत्र 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक तीन दिवस के लिए निलंबित किया गया।
मुटनेजा ने बताया कि शास्त्री नगर स्थित एस के मेडिकल एंड जनरल स्टोर, चोपड़ा बाड़ी स्थित श्री अतुल मेडिकोज, रामबाग स्थित श्री रामा फार्मा, मोहल्ला व्यापारियान स्थित मै. ए एम कादरी मेडिकल एंड जनरल स्टोर, नापासर स्थित गोपाल मेडिकल एंड जनरल स्टोर व दाऊजी रोड स्थित जीविका मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञा पत्र 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक 5 दिवस के लिए निलंबित किया गया है।
औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक ने बताया कि बज्जू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित शुभम मेडिकल एंड जनरल स्टोर, गंगाशहर स्थित शिव कैलाश मेडिकोज, मेडिकल कॉलेज के पीछे स्थित मैसर्स गुडविल मेडिसिंस, पूगल रोड स्थित पडिहार मेडिकल स्टोर, जयमलसर स्थित वीर मेडिकल स्टोर, पूगल स्थित कादरी मेडिकोज में अनियमितता पाए जाने के कारण संबंधित फर्म का अनुज्ञा पत्र 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक 7 दिवस के लिए निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि कोलासर स्थित मां मेडिकल एंड जनरल स्टोर, सादुल कॉलोनी स्थित लक्ष्मी मेडिकोज, गजनेर स्थित एन.पी. मेडिकल एंड जनरल स्टोर, खाजूवाला हॉस्पिटल रोड स्थित मैसर्स बाबर मेडिकोज, खाजूवाला हॉस्पिटल रोड स्थित मैसर्स बरोका मेडिकोज में अनियमितताओं के कारण 29 नवंबर से 6 दिसंबर तक 8 दिवस के लिए अनुज्ञा पत्र निलंबित किया गया है। इसी प्रकार खाजूवाला स्थित श्री गणेश मेडिकल एंड जनरल स्टोर तथा उदासर रोड स्थित खूबसूरत मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञा पत्र 29 नवंबर से 8 दिसंबर तक 10 दिवस के लिए व खाजूवाला स्थित मै. गौरा मेडिकोज का अनुज्ञा पत्र 29 नवंबर से 13 दिसंबर तक के लिए निलंबित किया गया है।