Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर सात मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि शास्त्री नगर स्थित गायत्री मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 17 से 21 नवंबर तक 5 दिनों के लिए, सर्वोदय बस्ती स्थित ताहिर मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 24 से 28 नवंबर तक 5 दिनों के लिए, रामपुरा बस्ती स्थित गुरु फार्मेसी, मस्जिद चौक नोखा स्थित बालाजी मेडिकल एंड जनरल स्टोर तथा कक्कू स्थित गहलोत मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र 17 से 26 नवंबर तक 10 दिनों के लिए, हदां स्थित श्री करणी कृपा मेडिकल एंड जनरल स्टोर एवं पचारा उर्फ अमरपुरा स्थित श्री श्याम मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 24 नवंबर से 3 दिसंबर तक 10 दिनों के लिए निलंबित कर दिए गए हैं।

Author