Trending Now

बीकानेर,जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर नौ मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किये गए हैं।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि सुदर्शना नगर स्थित कृष्णा मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 13 से 15 फरवरी तक 3 दिनों के लिए, खाजूवाला स्थित तमन्ना मेडिकल एजेंसी का अनुज्ञापत्र 12 से 16 फरवरी तक एवं बेलासर स्थित मुकेश मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 13 से 17 फरवरी तक 5 दिनों के लिए, पांचू स्थित महादेव मेडिकल स्टोर, कपूरीसर स्थित जगदंबा मेडिकल स्टोर, पुराना थाना के पास लूनकरणसर स्थित पवन मेडिकोज, बेलासर स्थित करणी मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 13 से 22 फरवरी तक 10 दिनों के लिए, सारूण्डा स्थित मातृ कृपा मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 13 से 27 फरवरी तक 15 दिनों के लिए एवं सारूण्डा स्थित मारवाड़ मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 13 फरवरी से 4 मार्च तक 20 दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं।

Author