Trending Now

 

बीकानेर,जयपुर के समाजसेवी ने जयपुर के कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी से मुलाकात कर पर्यटक गाइड्स की 28 सूत्रीय माँगो का मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन पत्र आज उनको सौपा। राजस्थान सरकार द्वारा बजट में पर्यटक गाइड्स कल्याण बोर्ड का गठन व मूलभूत सुविधाओं को पर्यटक गाइड्स को मुहिया करवाने हेतु मांग पत्र में मांग उठाई ।* *

*पेशे से एक लाइसेंस्ड गाइड रवि शंकर धाभाई ने आगे संवाददाता को बताया कि कभी कभी लगता हे कि विश्व की सबसे बड़ी युवा आबादी को स्वरोजगार के नाम पर सिर्फ गुमराह किया जा रहा है, आज वर्तमान हालात यह कि बहुत बड़ी युवा आबादी पढ़ाई छोड़कर सड़कों पर गाइड़ गाइड़ का शोर मचा रही है, ओर रोड़ सुनसान है। गाइड को सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सहायता नही दी जा रही ऐसे में गाइड कभी भीअपनों बच्चों को भविष्य में गाइड बनने की सलाह नही देगा।*

*आगे जयपुर के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ने आगे बताया कि वर्तमान सरकार है जिसमे आम जन की सुनवाई नही हो रही है। मंत्री आम नागरिक से व्यक्तिगत मुलाकात करना तोहीन समझते है । मुख्यमंत्री को सुझाव भी भेजा है कि अभी भी वक्त है सुधार लाइए और समय रहते ही आवश्यक दिशा निर्देश अपने समस्त मंत्री मंडल को जनता दरबार आयोजित करने की सलाह दे । जनता आपको सत्ता चलाने का अवसर दे सकती है तो वो मंत्रियों के अहंकार व घमंड के कारण आने वाले चुनावों में इसका खामियाजा वोट की चोट से भुगतना होगा। कांग्रेस सरकार ने भी पर्यटक गाइड्स की माँगो पर ध्यान नही दिया था जिससे उन्हें हार का सामना करना पड़ा।*

क्योंकि मंत्रियों के पास राजस्थान सरकार के लाइसेंस्ड पर्यटक गाइड्स के प्रतिनिधि मंडल से व्यक्तिगत मुलाकात का समय नही है। राजस्थान का नाम पूरे देश गौरवशाली करने राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित सामाजिक समाजसेवियों से मिलने का समय युवा एवं खेल मंत्री को नही है इत्यादि महत्वपूर्ण मुद्दों को अपने मांग पत्र में उठाया है।*

 

Author