Trending Now







बीकानेर, संभाग मूंगफली उत्पादन में राज्य ही नहीं अपितु देश भर में प्रसिद्ध है एवं मूंगफली की बहुत बड़ी मंडी के रूप में अपना स्थान रखता है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को लिखे पत्र में संकल्प से सिद्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नव भारत निर्माण महाभियान के संभाग संयोजक रहे श्रेयांस बैद ने बताया कि खेद का विषय यह है कि मूंगफली उत्पादक किसानों को मंडियों में अपने उत्पाद को औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर होना पड रहा है जिससे किसानों को बहुत बडा आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा है।

इस पर जब किसान सरकारी खरीद केंद्रो की तरफ अपना रूख करता है तो सरकारी खरीद प्रक्रिया इतनी जटिल व धीमी है कि किसान बेतहाशा हताश एवं परेशान है।

किसानों को सरकारी खरीद में अपनी बारी का इंतजार करते महिनों हो जाते है एवं अपनी मूंगफलियों को खेतों पर खुले में ही बारी के इंतजार में रखनी पड रही है।

जहां बारिश, खेतो में पाए जाने वाले जंतुओं एवं मौसम की मार से उनकी खुले में पडी मूँगफलियों में छीजत आ रही है या वे पड़े पडे खराब भी हो रही है।

जिससे मजबूर किसानों को अत्यधिक नुकसाना उठाना पड रहा है।

इसके अलावा जब सरकारी तुलवायी का नंबर आता है तो मंडियों में उन्हें अपने माल को सरकारी केंद्रो पर तुलवाने के लिए लंबा इंतजार करना पडता है।

सरकारी खरीद प्रक्रिया को सुगम बनाए एवं रोजाना करीब 200 किसानों की मूंगफली प्रत्येक मंडी में तुलवायी जावे, तुलवायी प्रकिया में सुधार किया जावे, जिससे किसानों की खुले खेतों में पडी मूंगफलियां अतिशीघ्र बिक सके और उन्हें आर्थिक नुकसान ना उठाना पड़े ।

Author