Trending Now




बीकानेर। भारतीय राष्ट्रीय ट्रांसपोर्ट कर्मचारी फैडरेशन [इंटक] के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमंत किराडू व स्थानीय इंटक नेता समीर खान, मदन पंवार, अब्दुल गफूर छोटू, के.के.कल्ला ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर बीकानेर आरटीओ कार्यालय में अनियमितता, मोटर वाहन अधिनियम की खुले आम धज्जियां उड़ाने की शिकायत पर निवारण करने की मांग की है। राजस्थान परिवहन कार्यालय के उच्च अधिकारी से स्थायी ड्राईविंग लाईसेंस जो कि मापदंड में सही नहीं है, चिप इंडिया लिमिटेड नोएडा को ये ठेका पूरे राजस्थान में दिया गया है। जिसने सरकारी भूमि की छोटी सी जगह में ट्रेक बनाया है। लाइट भी पांच महीने बाद नहीं लेकर सरकारी लाइट का उपयोग की जा रही है। फिटनेस राजस्व के लिए संगठन ने पिछले दिनों जयपुर में आयुक्त एवं शासन सचिव परिवहन विभाग शैलेंद्र कुमार से मिलकर मांग की थी कि फिटनेस राजस्व जिले में कहीं भी कराए। इस मांग को मानकर उप परिवहन आयुक्त पी.एल.बामनिया ने भी बीते दिनों व्यवसायिक वाहनों की फिटनेस राजस्व जिले में ही करवाने की बाध्यता समाप्त कर परिवहन कार्यालयों और उप कार्यालयों पर फिटनेस करवाने एवं प्रदेश में ड्राईविंग लाईसेंस के लिए निर्धारित मानदंडों के अनुसार ट्रेक बनाने के सम्बन्ध में आदेश क्रमांक : प.12 (102) परि / आयो. / वि.स.प्र. / 2021 / 3451 दिनांक 23-2-2022 जारी किए हैं। किराडू ने कहा कि ये आदेश भी बीकानेर परिवहन कार्यालय नहीं मान रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग में जो 35 साल से अधिकारी बीकानेर में जमे हुए है उनको भी हटाने की मांग की है।

Author