Trending Now












बीकानेर,भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के मानद प्रतिनिधि भारत सरकार श्रेयांस बैद ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे पत्र में बताया कि प्रचंड गर्मी लू में तपती दुपहरी में तीन घंटे पशुओं से कार्य न करवाया जाए जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे ही बैल , ऊंट, गधा, खच्चर, भैंसा इत्यादि माल समान ढोने वाले जानवरों को हिट स्ट्रोक, तापघात लू लगने से अकाल मृत्यु की संभावना बढ़ गई है । पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत पशु पालकों को रख रखाव संबंधी निर्देश प्रदान करवाने की मांग करते हुए बताया कि पशुओं को अत्यधिक पीड़ा एवम यातना न झेलनी पड़े इसके लिए 1965 के अधिनियम 6 उपनियम 3 के अनुसार तापमान 37 डिग्री से ऊपर हो तो पशुओं को कार्य में लेना अधिनियम का उलंघन है ।

पशु मालिक को भोजन ,छाया,उचित रखखाव पानी इत्यादि की माकूल व्यवस्थाएं करवाने के निर्देश प्रदान करवाए जाने की मांग की है ।

Author