Trending Now












बीकानेर,राजस्थान प्रदेश के बहुत से जिले पशुपालन पर निर्भर है जंहा गौवंश भी बहुतायत में है के मद्देनजर भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड को पत्र लिख कर पूरे मामले की जानकारी दी गयी है पत्र में बताया कि प्रदेश में गायों में (लम्पि डिजीज स्किन रोग ) फैल गया है । स्थानीय चिकित्सको के मुताबिक इसकी मूल दवा उपलब्ध नहीं है ऐसे में जो दवाइयां प्रचलन में है से ही इलाज किया जा रहा है । जो कि नाकाफी है उससे रोग कहीं थमता नजर नहीं आ रहा ऐसे में विभाग द्वारा हिदायत देकर इन पशुओं को अलग रखने की सलाह दी जा रही है । किसान भी दुधारू पशुओं के ऐसे हालत देख कर दुखी हो रहा है जो उनकी आजीविका का मूल साधन है । समय रहते बीमारी का सटीक उपाय नहिं किया गया तो किसानों को अपनी मूल आजीविका के साधन से तो हाथ धोना ही पड़ेगा वंही मूल रूप से लगातार कलकलवित हो रहै गौ वंश ने चिंता का विषय भी बना दिया है ।पशु क्रूरता निवारण समिति के पूर्व अध्यक्ष श्रेयांस बैद ने रोग के निदान के लिए राष्ट्रीय स्तर से डॉक्टरों की टीम मय मोबाइल वैन भेजकर इनके उपचार व सर्वे करवाये जाने की मांग की है ।

Author