Trending Now




बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर अवगत कराया कि पंजाब की फैक्ट्रियों का जहरीला पानी पोंग डैम सतलुज में गिरता है और यही पानी राजस्थान पहुंच रहा है स्थिति चिंताजनक होने से पहले आधुनिक तकनीकी मशीनों से सफाई की जावे राजस्थान के 10 जिले जहरीला पानी पीने को मजबूर हैं जहरीले तत्वों में खतरनाक केमिकल यूरेनियम बायोकेमिकल्स बीओडी डिजालव ऑक्सीजन बैक्टीरिया आरसेनिक जैसे तत्व भारी मात्रा में मिले हुए हैं जांच एजेंसी ने इस पानी को डी केटेगरी का माना है जलदाय विभाग द्वारा फिल्टर प्रोसेस कारगर नहीं है स्वास्थ्य विभाग भी इस मिलावटी पानी से चिंतित है क्योंकि पंजाब प्रांत में कैंसर बीमारी गुर्दे की बीमारी को वहां के पीने के पानी को माना गया है वहां नदियों में लाखों की तादाद में हर साल मछलियों की मौत भी जहरीले पानी को प्रमाणित करता है आम राजस्थानी नागरिकों की सुरक्षा करने के लिए नहर विभाग को सजग होकर आधुनिक उपकरण तथा वैज्ञानिक तरीकों से अतिशीघ्र नहरों की सफाई करने की सुनियोजित योजना बना कर कार्य किया जावे अन्यथा पंजाब जैसे उच्च प्रांत की तरह आम आदमी को राजस्थान में गंभीर रोगों से रूबरू होना पड़ेगा गौरतलब है भूजल भी दूषित होने लगा है सही समय रहते युद्ध स्तर पर नहर विभाग द्वारा कार्यवाही हेतु इस गंभीर समस्या की रोकथाम बाबत बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अनुरोध करता है

Author