Trending Now












श्री कोलायत,कोलायत तहसील के ग्राम सालासर के नेशनल हाईवे ग्यारह के इरकॉन के सालासर टोल प्लाजा पर लगातार पिछले तीन महीनों से टोल वशूली का खुला खेल चल रहा है कोलायत तहसील में हो रहे खनन के ओवरलोड वाहनों का जमावड़ा रहता है और उन्हीं खनन के ओवरलोड वाहनों से रात्रि को अवैध टोल वशूली का बड़ा खेल चल रहा है

एडवोकेट दलीपसिंह डेह ने बताया कि अगर टोल प्लाजा से बजरी के ओवरलोड वाहनों पर रोक लगा दी जाए तो ओवरलोड वाहनों के रोकथाम पर बड़ी गिरावट आ जायेगी*
टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा अवैध वशूली लेकर के बड़े ट्रकों को टोल से निकाला जाता है उससे आये दिन हादसे भी होते है और नियमो में चल रहे ट्रकों को भी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है राजपुरोहित ने बताया कि ओवरलोड वाहनों से सड़क की हालत खराब है ओर इरकॉन द्वारा लगातार टोल की बड़ी राशि वशूली जा रही है

इस सम्बंद में एडवोकेट राजपुरोहित ने nhai के मुख्य कार्यलय दिल्ली के उच्च अधिकारी व परियोजना निदेशक बीकानेर सहित बीकानेर कलेक्टर को पत्र भेज कर इस सम्बंद में बड़ी उचित कार्यवाही करने की माग की समय रहते प्लाजा पर अवैध वशूली का सिस्टम बंद नही हुवा तो आगामी दिनों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा

Author