Trending Now

 

बीकानेर,गीत गाता चल ओ साथी गुनगुनाता चल 26 फरवरी को अमन कला केंद्र द्वारा 26 फरवरी को टाउन हॉल में शाम 7:00 बजे हिंदी सिनेमा के जाने-माने गीतकार इंदीवर की पुण्यतिथि व संगीतकार गीतकार रविंद्र जैन के जन्मदिवस जयंती के अवसर पर कार्यक्रम गीत गाता चल ओ साथी गुनगुनाता चल आयोजित किया जाएगा संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया यह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अलका डोली पाठक शिक्षाविद होंगी कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से सखा संगम के अध्यक्ष एन डी रंगा व राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल के डायरेक्टर रामरतन धारणिया करेंगे विशिष्ट अतिथि एम आर मुगल डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ जैनुल आबेदीन डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी डॉ हिमांशु दाधीच डॉ दिनेश शर्मा डॉ मुकेश सिंघल यशपाल नागपाल नरेन्द्र नांद सिंह समुद्र राठौड़ यशबंशी माथुर होंगे अनवर अजमेरी ने बताया कि बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार संगीतकार गीतकार रविंद्र जैन व गीतकार इंदीवर के गीत प्रस्तुत करेंगे

Author