Trending Now




बीकानेर,महिलाओं के लिए विधिक जानकारी शिविर का आयोजन सन राईज अकादमी माध्यमिक विद्यालय के शाला परिसर में किया गया|शिविर में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्र से उपस्थित सेन्टर मैनेजर संध्या द्विवेदी ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए *इन्दिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, बैक टू वर्क जागृति योजना, राज श्री योजना , *बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ* जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी |सामाजिक सरोकारों में प्रयासरत प्रधानाध्यापिका श्री मती इन्द्रा बालेचा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण में तेजी लाने और महिलाओं को राष्ट्र की प्राथमिकता में शामिल होने के लिए हमें बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना होगा | इस अवसर पर विधिक प्राधिकरण से उपस्थित महिला अधिवक्ता शकीना खान ने महिलाओं के स्वयं निर्णय लेने की क्षमता को बढाने पर प्रकाश डाला एवम महिला संरक्षण के लिए बने कानूनों की जानकारी शिविर में उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं को दी
कार्यक्रम का संचालन शाला अध्यापिका सीमा पंवार ने किया
शाला प्रधानाध्यापिका ने महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने, गरिमा के साथ जीवन जीने एवं स्वयं के लिए बनी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया तथा शाला में पधारी सभी महिलाओं एवं सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया|

Author