
बीकानेर,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लूणकरणसर में विधिक साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल सदस्य श्रेयांस बैद ने कहा विधि के सिद्धान्तों और विधि के व्यवहार की शिक्षा ही विधिक जागरूकता है बैद ने किशोर अधिकार, बाल मैत्रीपूर्ण वातावरण और वरिष्ठ नागरिकों के प्रति कर्तव्यों के बारे में कानूनी जानकारी से अवगत करवाया । इस दौरान प्रिंसिपल सरस्वती गोदारा,पुष्पेंद्र सिंह चौधरी ने भी विचार रखे।