Trending Now




बीकानेर,स्थानीय विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का सात दिवसीय कैम्प दिनांक 29/12/2021 से 04/01/2022 तक आयोषित किया गया जिसमे कक्षा – 12 की 50 पचास छात्राओं ने भाग लिया जिसके तहट स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती जागृति पुरोहित व अलिखित जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा द्वारा शिविर का उद्‌घाटन करते हुए शिविर मदव पर प्रकाश डाला | ‘सात दिवसीय शिविर में छात्राओं द्वारा कानूनी जागरूकता एवं कोविड -19 जागरूकता भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया गया शिविर के दूसरे व तीसरे दिन माननीय शिक्षामंत्री के स्थानीय विद्यालय के कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा गृह विज्ञान कक्ष की राजावर व कार्यक्रम स्थल की सजावट व की सजावर व NSS कदा की साफ सफाई की गई तथा शिक्षामंत्री के आगमन पर उनका तिलक व पुष्प द्वारा स्वागत किया गया। इसी क्रम में छात्राओं द्वारा गोगागेर सर्किल पर कोबिड-19 की जागरूकता तथा मास्क का वितरण किया गया शिविर में श्री विनोद जैन द्वारा कंरट उपकरणों से बचाव के उपाय बताये ! श्री सुनील बोग अति जिला शिक्षा भ. द्वारा समय समय पर शिविर का निरीक्षण किया गया तथा छात्राओं को कैरियर बनाने के लिए जागरूक किया। समापन वाले दिन माध्यमिक शिक्षा निदेशक निदेशालय से दयाशंकर अवतियां अति· निदेशक ने शिविर की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय आने वाली छात्राओ को पुरुस्कार वितरण किया शिविर में भाषण, मेहंदी गायन, नृत्य रंगोली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ शिविर प्रभारी श्री ग शालिनी मेहता ने सात दिनों में हुई गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया शिविर सहप्रभारी श्रीमती सुलोचना सारस्वत रही। समापन पर स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्या से श्रीमती जागृति पुरोहित ने धन्यवाद

Author