Trending Now












बीकानेर,शहर के राजकीय विद्यालयों में पढ़ रहे विद्याथियों, विशेषकर कृषि संकाय के विद्यार्थियों को कृषि शिक्षा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराने के उद्देश्य से स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा करियर काउंसलिंग व अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रसार शिक्षा निदेशालय के जनसंपर्क अधिकारी सतीश सोनी ने बताया की राजकीय फोर्ट स्कूल में अगले सप्ताह विद्यार्थियों को कृषि शिक्षा विशेषज्ञ द्वारा कृषि शिक्षा के महत्व व रोजगार के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी जाएगी और राजस्थान सरकार के कृषि शिक्षा, कृषि व कृषक हितैषी निर्णयों, योजनाओं व कार्यक्रमों से अवगत कराया जाएगा । कृषि विज्ञान में छात्राओं के लिए भी काउंसलिंग और अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और इसके लिए कृषि विज्ञान वाले विद्यालयों से भी संपर्क किया जा रहा है। सोनी ने बताया की जानकारी के अभाव में विद्यार्थियों को कई सुविधाओं का लाभ नही मिल पाता है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थी ना केवल कृषि क्षेत्र में निहित रोजगार व उद्यमिता विकास की संभावनाओं के बारें में बल्कि इस दिशा में राजस्थान सरकार की योजनाओं व प्रयासों के बारें में भी जानेंगे जैसे की कृषि छात्रा प्रोत्साहन योजना आदि।

Author