Trending Now












बीकानेर, कृषि विज्ञान महाविद्यालय के बीएससी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों एवं सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कृषि एवं सामुदायिक क्षेत्र में जनसंपर्क के भविष्य एवं इसके विभिन्न कार्यक्षेत्रो के बारे में जाना। कृषि विज्ञान महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ आई पी सिंह ने बताया की ग्लोबलाइजेशन और वैश्विक कंपनियों की प्रतिस्पर्धा के बीच विद्यार्थियों के लिए नौकरी या रोजगार या कोई स्टार्टअप चलाना हो, बहुत कठिन कार्य है। छात्रों को इस दौर में मास मीडिया और जनसंपर्क के विभिन्न टूल्स व टेक्निक्स की जानकारी होना आवश्यक है। सामुदायिक विज्ञान अधिष्ठाता डॉ विमला डुंकवाल नहीं मास मीडिया और जनसंपर्क के प्रभाव और उपयोगिता को देखते हुए विद्यार्थियों के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया गया। दोनों महाविद्यालय में जनसंपर्क दिवस के अवसर पर कृषि विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी श्री सतीश सोनी ने छात्रों को जनसंपर्क के कार्यक्षेत्र, भविष्य एवं चुनौतियां से अवगत कराया। जनसंपर्क, क्राइसिस मैनेजमेंट और एडवरटाइजिंग व पब्लिसिटी टूल्स की जानकारी दी ताकि महाविद्यालय शिक्षा के साथ साथ मास मीडिया व जनसंपर्क विषय में डिग्री- डिप्लोमा प्राप्त कर स्वयं के प्रोफाइल को बढ़ाया जा सकता है ताकि कृषि महाविद्यालय के छात्र उच्च पदों पर आसीन हो सके या फिर स्वयं का स्टार्टअप शुरू कर सकें और विश्वविद्यालय का नाम रोशन हो।

Author