Trending Now




बीकानेर,संभाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान का विषय था महिला के कानूनी अधिकार। राजकीय विधि महाविद्यालय बीकानेर की सहायक आचार्य श्रीमती मीनाक्षी कुमावत ने संविधान, कानून में महिलाओं के अधिकारों के बारे में विस्तृत चर्चा की उन्होंने बताया कि भारत में महिलाओं को पुरुषों के बराबर समस्त अधिकार प्राप्त है, उनकी सुरक्षा के लिए कड़े कानून बने हुए हैं जिनकी जानकारी सभी महिलाओं को होना अनिवार्य है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राजेंद्र पुरोहित ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हम सबको अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी भान होना चाहिए। कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए प्रो. सोनू शिवा ने छात्राओं के साथ छात्रों को भी अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने के लिए कहा। कार्यक्रम का संचालन प्रो.करबी साहा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन दर्शनशास्त्र की सहायक आचार्य निधि शर्मा ने किया। कार्यक्रम में डॉ. अनिला पुरोहित, सुरुचि गुप्ता, श्यामा अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल ,अनिता गोयल, सुमन लता त्रिपाठी, अर्चना पुरोहित सुनीता मंडा इत्यादि संकाय सदस्य तथा बहु संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

Author