बीकानेर,राजकीय डूंगर महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में ‘कृषि रोजगार का एक व्यवहार्य साधन ‘विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान मे मुख्य अतिथि वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ मुकेश कुमार बैरवाल ने कृषि के बदलते परिदृश्य ,जैविक खेती, पर्यावरणीय स्थिरता, कार्बन क्रेडिट के साथ-साथ कृषि में झींगा मछली पालन में सरकारी नीति के अंतर्गत लोन और सब्सिडी के बारे में जानकारी प्रदान की। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ॰ राजेन्द्र पुरोहित ने कृषि की महत्ता और वर्तमान समय में उसकी आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया । प्राचार्य ,महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ॰ सोनू शिवा व महिला प्रकोष्ठ समिति के सदस्यों द्वारा डॉ॰ बेरवाल को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ॰ सुमन चौधरी व डॉ॰ पूनम चारण ने किया। इस कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ की सदस्य डॉ अनिला पुरोहित,डॉ॰ सुरुचि गुप्ता , डॉ॰ बिन्दू भसीन ,डॉ॰ करबी शाह ,डॉ सुनीता गोयल ,डॉ॰ अनीता गोयल, डॉ॰ उमा राठौड़, डॉक्टर उषा लामरोर ,डॉ॰ सुषमा सोनी शर्मा व डॉ॰ पूजा कस्वॉ उपस्थित रहे।